यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने CISF असिस्टेंट कमांडेंट (एग्जीक्यूटिव) लिमिटेड डिपार्टमेंटल कॉम्पिटेटिव एग्जामिनेशन 2026 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आवेदन प्रक्रिया 3 दिसंबर 2025 से शुरू हो गई है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार UPSC के ऑनलाइन पोर्टल upsconline.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 23 दिसंबर 2025 निर्धारित है।
ऑनलाइन आवेदन के बाद उम्मीदवारों को आवश्यक दस्तावेजों के साथ फॉर्म की हार्ड कॉपी 9 जनवरी 2026 तक भेजनी होगी। डाक पता है – Director General, Central Industrial Security Force, 13, CGO Complex, Lodi Road, New Delhi-110003।
इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से स्नातक होना अनिवार्य है। इसके अलावा NCC ‘B’ या ‘C’ प्रमाण पत्र होना चाहिए। आयु 35 वर्ष से कम होनी चाहिए (1 अगस्त 2026 को आधार मानकर)।
इस भर्ती के तहत कुल 20 पद भरे जाएंगे, जिनमें 16 पद सामान्य, 3 पद अनुसूचित जाति और 1 पद अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं। उम्मीदवार को फॉर्म भरने के बाद उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखना चाहिए। विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन अवश्य देखें।


