दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास को लेकर सियासत लगातार जारी है. बीजेपी शीशमहल कहकर इस पर तंज कसती रही है. जिसके बाद आप ने मीडिया के साथ ही बीजेपी को इस शीशमहल को देखने आने का चैलेंज दिया था. अब आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज और संजय सिंह सीएम आवास पहुंचे हैं. सीएम आवास के बाहर सुरक्षा का सख्त पहरा है. आवास में जाने का रास्ता बंद कर दिया गया है. वहां भारी पुलिसबल तैनात है और बैरिकेडिंग की गई है.
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि बंगले की चाबी पीडब्ल्यूडी (PWD) के पास है। उन्हें वहां नहीं जाने दिया जा सकता।संजय सिंह धरने पर बैठ गए है। कहा कि इतने सारे पुलिस वाले लगा रखे हैं। हम क्या आतंकवादी है, हमारे साथ दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री हैं। इतनी पुलिस क्यों लगा रखी है। कहा कि कुछ देर और प्रतीक्षा करेंगे। कहा कि वास्तव में सोने का टॉयलेट दिखाना चाहते हैं। मुख्यमंत्री आवास में स्विमिंग पूल दिखाना चाहते हैं।
बीजेपी के ‘शीश महल’ वाले आरोपों के बाद संजय सिंह ने मंगलवार को बीजोपी को मीडियाकर्मियों के साथ सीएम आवास का दौरा करने की चुनौती दी थी. लेकिन अब उनको ही सीएम आवास के बाहर रोक दिया गया है, जिसके बाद वह सौरभ भारद्वाज के साथ धरने पर बैठ गए हैं.
