हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा का गुरुग्राम के सेक्टर-29 के लेजर वैली ग्राउंड में लाइव शो था. इस दौरान भारी हंगामा हो गया. दरअसल, हरियाणा सरकार ने गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले गानों पर एक्शन लिया है. सिंगर मासूम शर्मा के कई गानों को यू-ट्यूब से बैन किया गया है. वहीं स्टेज पर मासूम शर्मा ‘खटोला-2’ सॉन्ग गाने लगे, जिसके बाद पुलिस स्टेज पर चढ़ गई तथा सिंगर से माइक छीन लिया.
बताया जा रहा है कि हंगामे के बाद मासूम शर्मा का लाइव शो बीच में ही बंद करवा दिया गया. जब पुलिस ने गाना गाने से रोका तो वहां मासूम को सुनने आई भीड़ ने शोर मचा दिया. इस दौरान कुछ युवकों ने स्टेज पर चढ़ने की भी कोशिश की.
वहीं मासूम शर्मा ने कुछ दिन पहले अपने सोशल मीडिया पेज पर लाइव आकर कहा था कि अगर सरकार चाहती है कि ऐसे गाने नहीं बने तो मैं सरकार के साथ हूं, लेकिन इस मामले में कार्रवाई बिना भेदभाव के होनी चाहिए. टार्गैट करते हुए केवल मेरे गानों को ही डिलीट किया जा रहा है, जबकि यू-ट्यूब पर इस तरह के हजारों गाने हैं.
