National Politics

अमित शाह के बयान पर संसद में हंगामा, किरेन रिजिजू ने दिया जवाब

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। संसद में संविधान पर चर्चा चल रही है. इस दौरान राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह की बाबा साहब भीमराव आंबेडकर को लेकर की गई टिप्पणी पर बुधवार को संसद में हंगामा हो गया. कांग्रेस के सांसद मणिकम टैगोर ने लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को लेकर दिए बयान पर आपत्ति जताई और सदन चर्चा की मांग की और लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया.

वहीं, अमित शाह के बचाव में उतरे मंत्री किरेन रिजिजू ने राज्यसभा में विपक्षी दलों को जवाब देते हुए कहा कि हम लोगों ने अमित शाह जी का पूरा बयान सुना है. गृहमंत्री जी ने साफ शब्दों में बाबा साहब के प्रति श्रद्धा का भाव व्यक्त किया था. साथ ही उन्होंने बताया कि बाबा साहब के जीते जी कांग्रेस पार्टी ने कैसे उनका अपमान किया. उनके परिनिर्वाण के इतने दिनों के बाद भी उन्हें भारत रत्न से सम्मानित नहीं किया गया.

वहीं, कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने नोटिस में कहा है कि “मैं सदन का ध्यान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा 17 दिसंबर, 2024 को सदन में डॉ. बी.आर. अंबेडकर के संबंध में की गई अपमानजनक टिप्पणियों की ओर आकर्षित करना चाहता हूं. ये टिप्पणियां न केवल डॉ. अंबेडकर की विरासत का अपमान करती हैं, बल्कि उन करोड़ों लोगों की भावनाओं को भी आहत करती हैं, जो उन्हें आधुनिक भारत के संस्थापक और सामाजिक न्याय और समानता के प्रतीक के रूप में सम्मान देते हैं.”

error: Content is protected !!