न्यूज़ फ्लिक्स भारत। एक तरफ 2047 तक भारत ने खुद को विकसित भारत बनाने की पूरी प्लानिंग कर ली है. मोदी सरकार ने बड़ा दावा किया है कि देशभर में बड़े रीफॉर्म किए जाएंगे जिसके दम पर पूरे विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना जाएगा. उधर, भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान गृह युद्ध के मुहाने पर खड़ा है. पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन हिंसक हो गया है.
पार्टी के संस्थापक और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई के लिए सड़कों पर उतरे पीटीआई के लोग सुरक्षाबलों से भिड़ गए हैं. हिंसा में सुरक्षाबलों के छह जवानों की मौत हो गई है. वहीं, पीटीआई के भी दो लोगों की मौत की बात सामने आई है. हिंसा के बीच इमरान खान की बीवी बुशरा अपने ‘प्रण’ को पूरा करते हुए इस्लामाबाद के डी-चौक तक पहुंच गई हैं और डी-चौक पर पीटीआई के लोगों ने कब्जा जमा लिया है.
पीटीआई समर्थकों के प्रदर्शन को देखते हुए पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में रेड जोन बनाया गया है. रेड जोन में पाकिस्तानी आर्मी को तैनात किया गया है. रेड जोन के अंदर सरकारी दफ्तर, पीएम आवास, पार्लियामेंट और दूतावास हैं. आदेश दिए गए हैं कि रेड जोन के आसपास अगर कोई भी प्रदर्शनकारी दिखता है तो उसे देखते ही गोली मार दी जाए.
वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी ने सोमवार को पेशावर से इस्लामाबाद आ रहे पीटीआई के काफ़िले को संबोधित किया. अपने संबोधन में बुशरा ने कहा, “जब तक हमारे ख़ान हमारे पास नहीं आते, हम मार्च ख़त्म नहीं करेंगे. यह सिर्फ़ मेरे पति के बारे में नहीं है बल्कि इस देश और इसके नेता के बारे में है. मैं अपनी आख़िरी सांस तक खड़ी रहूंगी और आपको मेरा समर्थन करना होगा.”
वहीं, सरकार ने प्रदर्शन को अवैध करार देते हुए आरोप लगाया कि पीटीआई हिंसा को बढ़ावा दे रही है. वहीं, पीटीआई ने कहा कि यह प्रदर्शन शांतिपूर्ण है और पार्टी लोकतंत्र की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. विशेषज्ञों का मानना है कि यह स्थिति पाकिस्तान की राजनीतिक अस्थिरता को और बढ़ावा दे सकती है.
