1 अगस्त से बदलेंगे UPI के नियम, जानिए आप क्या पड़ेगा असर

UPI के बढ़ते उपयोग और सर्वर पर बढ़ते लोड को देखते हुए नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया अब कुछ बड़े बदलाव करने जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अब आप दिन में सिर्फ 50 बार ही अपना बैंक बैलेंस UPI ऐप से चेक कर पाएंगे. वहीं मोबाइल नंबर से लिंक बैंक अकाउंट्स की डिटेल्स भी अब 25 बार से ज्यादा नहीं देखी जा सकेंगी. ऑटो पेमेंट्स को लेकर भी बड़ा बदलाव होगा. SIP या Netflix जैसे सब्सक्रिप्शन पेमेंट अब केवल नॉन-पीक ऑवर्स में ही होंगे. यानी सुबह 10 बजे से पहले, दोपहर 1 से 5 बजे के बीच और रात 9:30 बजे के बाद.

NPCI ने सभी बैंकों और पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर्स को 31 जुलाई तक ये बदलाव लागू करने को कहा है. क्योंकि हाल ही में पता चला था कि कुछ बैंक लगातार बार-बार ‘चेक ट्रांजैक्शन’ जैसी API रिक्वेस्ट भेज रहे थे, जिससे सिस्टम पर काफी लोड आ रहा था और कई बार UPI ठप हो जा रहा था. अगर आप UPI का रेगुलर इस्तेमाल करते हैं, तो ये बदलाव आपके लिए जानना बेहद जरूरी है. 1 अगस्त के बाद आपका UPI एक्सपीरियंस थोड़ा बदलेगा.

error: Content is protected !!