UP: आयकर विभाग की BBD ग्रुप पर बड़ी कार्रवाई, 100 करोड़ बेनामी संपत्ति जब्त

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आयकर विभाग ने बड़ी कार्वाई की है. यहां आयकर विभाग ने बाबू बनारसी दास ग्रुप (BBD) से जुड़ी करीब 100 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्तियां जब्त कर ली हैं. बताया जा रहा है कि यह संपत्तियां अयोध्या रोड स्थित उत्तरधौना, जुग्गौर, 13 खास, सरायशेख और सेमरा ग्राम क्षेत्रों में स्थित हैं, जिन्हें वर्ष 2005 से 2015 के मध्य दलित कर्मचारियों के नाम पर खरीदा गया था. ये ज़मीनें BBD यूनिवर्सिटी के आसपास स्थित हैं.

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इन संपत्तियों के संभावित लाभार्थियों में अलका दास, उनके पुत्र विराज सागर दास, तथा विराज इंफ्राटाउन प्राइवेट लिमिटेड व हाईटेक प्रोटेक्शन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड जैसी कंपनियों के नाम सम्मिलित हैं. आयकर विभाग के अधिकारियों ने कहा कि इन संपत्तियों की जब्ती के बाद अब नियमित चार्जशीट और जांच की प्रक्रिया की जाएगी. उसके बाद संबंधित व्यक्तियों और कंपनियों से पूछताछ की जाएगी. साथ ही जवाबदेही तय की जाएगी.

error: Content is protected !!