यूपी: मेरठ के 10 स्कूलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी

उत्तर प्रदेश के मेरठ में 10 स्कूलों सहित देशभर के 159 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी ई-मेल के जरिए दी गई है. सूटना मिलते ही यूपी पुलिस, बम निरोधक दस्ता और फायर सर्विस की टीमें स्कूल पहुंची और जांच की. जांच में कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं पाई गई. पुलिस मेल भेजने वाले को ट्रैक करने की कोशिश में जुट गई है.

धमकी भरे ई-मेल में लिखा गया है कि, नमस्ते. हम आपको यह बताने के लिए लिख रहे हैं कि हमने बिल्डिंग के अंदर कई बम रखे हैं. विस्फोटकों को बहुत ही कुशलता से छिपाया गया है. आप सभी मरेंगे. आपके बच्चों को मरना ही होगा. आप एक खुशहाल जीवन जीने के लायक नहीं हैं. स्कूल खून-खराबे में बदल जाएगा.

यह संदेश भारत के हर स्कूल के लिए है, न कि केवल प्राप्तकर्ताओं के लिए. इस संदेश को बेहद गंभीरता से लें. आपके बच्चे अपने अंग या अपनी जान खो देंगे और हम ख़ुशी से समाचार देखेंगे और परिवारों को पीड़ित होते देखेंगे. यह समय है कि भारत हमारे दुख को महसूस करे. हम अपने जीवन से नफरत करते हैं और हम बच्चों को मार देंगे क्योंकि वे सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं. इस आतंकवादी हमले के लिए “रोडकिल” और “साइलेंस” जिम्मेदार हैं.

error: Content is protected !!