बेंगलुरु: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 1 सितंबर को कर्नाटक के बेंगलुरु स्थित बीईएमएल फैक्ट्री में वंदे स्लीपर कोच का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि इन स्लीपर कोचों का निर्माण पूरा हो चुका है और जल्द ही ये फैक्ट्री से बाहर आ जाएंगे। वैष्णव ने उम्मीद जताई कि आगामी तीन महीनों में यात्री इन नए और उन्नत सुविधाओं से लैस वंदे स्लीपर कोच में सफर कर सकेंगे।
मंत्री ने बताया कि नई ट्रेन का निर्माण एक जटिल प्रक्रिया होती है, लेकिन वंदे भारत चेयर-कार की सफलता के बाद, वंदे स्लीपर कोच का निर्माण और डिजाइनिंग एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, जिसे सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। उन्होंने कहा, “वंदे स्लीपर कोच आने वाले दिनों में बीईएमएल फैक्ट्री से बाहर आएगा। यह यात्रियों के यात्रा अनुभव को पूरी तरह बदल देगा।”
वैष्णव ने यह भी बताया कि वंदे स्लीपर कोच, वंदे भारत चेयर-कार, वंदे मेट्रो, और अमृत भारत जैसी परियोजनाएं देशवासियों के यात्रा अनुभव में क्रांतिकारी बदलाव लाने के लिए बनाई गई हैं। ये सभी परियोजनाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक महत्वाकांक्षी भारत की दिशा में उठाए गए कदम हैं।