गुजरात के वलसाड जिले में शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। कैलाश रोड स्थित औरंगा नदी पर बने रहे नए पुल के निर्माण के दौरान लगाया गया बांस का अस्थायी स्ट्रक्चर अचानक गिर पड़ा। यह घटना उस समय हुई, जब मजदूर दो पिलरों के बीच स्लैब डालने का काम कर रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पुल का एक हिस्सा अचानक भरभराकर ढह गया और भारी स्लैब तथा लोहे की रॉड नीचे काम कर रहे मजदूरों पर गिर गईं। हादसे के बाद मौके पर भगदड़ मच गई। सूचना मिलते ही वलसाड अग्निशमन दल, पुलिस और रेस्क्यू टीम तुरंत पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया।
राहत दल ने चार मजदूरों को मलबे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। सभी घायलों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। वहीं, एक मजदूर अब भी लापता है, जिसके मलबे के नीचे दबे होने की आशंका है। उसे खोजने के लिए बचाव दल तलाश अभियान चला रहा है। प्रशासन ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है ताकि निर्माण की गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों में कमी का पता लगाया जा सके।


