अनियंत्रित हरियाणा रोडवेज बस बिजली के खंभे से टकराई, बड़ा हादसा टला

सोलन: परवाणू-सोलन फोरलेन पर दत्यार के पास हरियाणा रोडवेज की एक बस अनियंत्रित होकर सड़क से बाहर चली गई, जहां वह बिजली के खंभे से टकराकर रुक गई। इस बस में कुल 25 यात्री सवार थे, जिनमें से कुछ को मामूली चोटें आई हैं, जबकि अधिकांश यात्री सुरक्षित हैं।

घटना के समय बस शिमला से हिसार की ओर जा रही थी। बताया जा रहा है कि बस की तेज रफ्तार के कारण यह हादसा हुआ। बस ने पहले सड़क किनारे लगे बैरिकेट्स को तोड़ा और फिर पहाड़ी पर लगे खंभे से टकराकर रुक गई। यदि बस खंभे से न टकराती, तो यह हादसा और भी गंभीर हो सकता था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।