Crime National Uttrakhand

UK: अल्मोड़ा में स्कूल परिसर से 161 जिलेटिन स्टिक बरामद, पुलिस ने अज्ञात पर केस दर्ज किया

उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के सल्ट क्षेत्र में शुक्रवार को एक गंभीर मामला सामने आया, जब राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डभरा के परिसर में झाड़ियों के बीच बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री पाई गई। प्रधानाचार्य सुभाष सिंह को झाड़ियों में संदिग्ध पैकेट दिखे, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को तत्काल सूचना दी। मौके पर पहुँची टीम ने तलाशी के दौरान 161 जिलेटिन स्टिक बरामद की, जिन्हें दो अलग-अलग जगहों पर छिपाकर रखा गया था।

तलाशी में ऊधमसिंह नगर और नैनीताल की बीडीएस टीम तथा डॉग स्क्वॉड ने भी सहयोग किया। बरामद विस्फोटकों को सुरक्षित कर सील कर दिया गया है। पुलिस ने विस्फोटक अधिनियम के तहत अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एसएसपी देवेंद्र पींचा के अनुसार, जांच तेजी से आगे बढ़ रही है और मामले का जल्द खुलासा होने की उम्मीद है। जिलेटिन स्टिक आमतौर पर खनन, सड़क निर्माण और नियंत्रित विस्फोटों में उपयोग की जाती हैं, और बिना अनुमति इनके पास होना कानूनन अपराध है।

error: Content is protected !!