उद्धव ठाकरे ने वीर सावरकर को भारत रत्न देने की मांग की

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और शिवसेना(UBT) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए एक बड़ी मांग की. उन्होंने कहा कि वीर सावरकर को भारत रत्न मिलना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा बीजेपी वीर सावरकर को भारत रत्न क्यों नहीं दे रही है?

उद्धव ठाकरे ने आगे कहा कि जब देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने भी वीर सावरकर को भारत रत्न देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा था. लेकिन इसके बावजूद सावरकर को भारत रत्न नहीं दिया गया. उद्धव ने कहा कि जब बीजेपी वीर सावरकर के बारे में कुछ नहीं कर रही, तो उन्हें इस पर बोलने का कोई हक नहीं है.

उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, “कांग्रेस और बीजेपी को सावरकर-सावरकर और नेहरू-नेहरू की रट बंद करनी चाहिए. अतीत में जो हुआ, उस पर बात करने के बजाय हमें यह देखना चाहिए कि भविष्य में हम क्या कर सकते हैं. दोनों पार्टियों ने अपने समय में जो किया, वह उनकी जगह सही था. इसलिए पीएम मोदी को भी अब नेहरू के नाम की रट लगाना बंद करना चाहिए.”