Jobs

UBI बैंक में निकली असिस्टेंट मैनेजर पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर भर्ती का ऐलान किया है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 अप्रैल से शुरू हो गई है जो 20 मई तक जारी रहेगी. इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट unionbankofindia.co.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं.

शैक्षणिक योग्यता

असिस्टेंट मैनेजर क्रेडिट पदों के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय संस्थान से किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन उत्तीर्ण होने के साथ ही CA/CMA(ICWA)/CS उत्तीर्ण किया हो या स्पेशलाइजेशन इन फाइनेंस में एमबीए/ एमएमएस/ PGDM/ PGDBM पास किया हो.

वहीं, असिस्टेंट मैनेजर आईटी पदों पर फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवार ने बी.ई./ बीटेक/ एमसीए/ एमएससी (आईटी)/ एमएस/ एमटेक/ 5 वर्षीय इंटीग्रेटेड एमटेक कंप्यूटर विज्ञान इंजीनियरिंग/ आईटी/ इलेक्ट्रॉनिक्स/ इलेक्ट्रॉनिक्स और कंप्यूटर विज्ञान/ इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार/ डेटा विज्ञान/ मशीन लर्निंग और एआई साइबर सुरक्षा में डिग्री प्राप्त की हो.

आयु सीमा

आवेदन के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 22 वर्ष एवं अधिकतम आयु 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को नियमानुसार ऊपरी उम्र में छूट दी जाएगी. आयु की गणना 1 अप्रैल 2025 के अनुसार होगी.

error: Content is protected !!