गुजरात के अहमदाबाद शहर के दक्षिण बोपल इलाके में रविवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब एक आवासीय इमारत पर होर्डिंग लगाते समय 10 मजदूर सातवीं मंजिल से गिर गए. हादसे में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया और अस्पताल में उसका इलाज जारी है.
पुलिस उपाधीक्षक नीलम गोस्वामी के अनुसार, लगभग 10 मजदूर एक विज्ञापन एजेंसी के बड़े होर्डिंग को इमारत की छत पर लगा रहे थे, तभी संतुलन बिगड़ने से यह हादसा हुआ. मृतकों की पहचान राज और महेश के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के निवासी थे. बोपल पुलिस ने बताया कि हादसे की जांच शुरू कर दी गई है और होर्डिंग लगाने के दौरान सुरक्षा मानकों की अनदेखी की गई थी या नहीं, यह भी जांच का विषय है.
