तिहाड़ जेल में नाले में डूबकर दो कैदियों की मौत, 3 अधिकारी सस्पेंड

तिहाड़ जेल से बड़े हादसे की कबर सामने आई हैं. यहां जेल नंबर 8 में नाले की सफाई करते समय दो कैदियों की डूबकर मौत हो गई है. दोनों कैदी हत्या के मामले में दोषी थए और उम्र कैद की सजा काट रहे थै. कैदियों की पहचान विनय कुमार और अमित के रूप में हुई है. इस घटना के तुंरत बाद जेल प्रशासन ने डिप्टी जेलर, असिस्टेंट जेलर और वार्डन को सस्पेंड कर दिया है.

सूत्रों के अनुसार, शुरुआत में खबर मिली थी कि इन दोनों कैदियों को सफाई का काम दिया गया था, लेकिन रिकॉर्ड में ऐसा कोई आदेश दर्ज नहीं है. अब जांच इस बात की भी हो रही है कि क्या वे खुद ही वहां चले गए थे और गलती से फिसल गए. कहा जा रहा है कि एक कैदी पहले नाले में गिरा और दूसरा उसे बचाने के लिए कूदा, लेकिन दोनों ही बाहर नहीं निकल पाए. जेल प्रशासन अब घटना के समय की CCTV फुटेज की जांच कर रहा है. साथ ही, आसपास मौजूद अन्य कैदियों और जेल कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि पूरे मामले की सच्चाई सामने आ सके.

error: Content is protected !!