दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी के बरेली स्थित घर पर हुई गोलीबारी मामले में बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने इस घटना में शामिल दो नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों 12 सितंबर को हुई गोलीबारी में सीधे जुड़े थे. जांच में पता चला कि इन नाबालिगों को फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए भर्ती किया गया था, जिससे पुलिस को सोशल मीडिया पर अपराधी नेटवर्क सक्रिय होने की चिंता है. पुलिस अब इन ऑनलाइन नेटवर्क की भी गहन जांच कर रही है, ताकि घटना के पीछे बड़े गिरोह तक पहुंचा जा सके.
इससे पहले पुलिस ने नकुल और विजय नाम के दो फरार शूटरों की तस्वीरें जारी की थीं, जिनकी अभी तलाश जारी है. दोनों 9 सितंबर को बरेली के एक पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे में नजर आए थे. जांच में पता चला कि 6 से 12 सितंबर के बीच शूटर कई बार बरेली आए थे, और 12 सितंबर को ही गोलीबारी की घटना हुई.
पुलिस के अनुसार, यह साजिश गैंगस्टर गोल्डी बरार और उसके विदेशी साथी रोहित गोदारा द्वारा रची गई थी. उन्होंने दिशा पटानी के घर पर हमले के लिए बरेली से पांच शूटर भेजे थे, जिनमें से एक बीमारी के कारण वापस लौट गया. बाकी चार शूटर इस घटना को अंजाम देने के लिए मौजूद थे. पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है और बाकी आरोपी भी जल्द पकड़ने की कोशिश में है.
