Haryana Jammu & Kashmir National

नूंह में ISI जासूसी मामले में दो वकील गिरफ्तार, जम्मू से भी पकड़ा संदिग्ध आतंकवादी

नूंह पुलिस ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी के आरोप में दो वकीलों, रिजवान और परवेज, को गिरफ्तार किया है। रिजवान गुरुग्राम की कोर्ट में प्रैक्टिस करता है। पुलिस ने दो दिन पहले पूछताछ के लिए उन्हें हिरासत में लिया था और अब मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की गई है। परवेज से भी पूछताछ की जा रही है। सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि डिजिटल उपकरणों और दस्तावेजों की जांच से महत्वपूर्ण सुराग मिल सकते हैं।

रिजवान के परिवार ने गिरफ्तारी पर सवाल उठाया और उनका दावा है कि वह पूरी तरह निर्दोष हैं। परिवार ने जांच में पूरा सहयोग करने का भरोसा जताया। परवेज के पिता ने बताया कि उनका बड़ा बेटा भारतीय सेना में है और मुशर्रफ उर्फ परवेज पर पूरा भरोसा है।

इस साल नूंह जिले में पाकिस्तान से जुड़े जासूसी मामलों में यह तीसरी गिरफ्तारी है। वहीं, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने रियासी के मोहम्मद साजिद को भी हिरासत में लिया, जो सीमा पार आतंकियों से संपर्क में था और हमले की योजना बना रहा था। सुरक्षा एजेंसियां पूरे मामले की गहन जांच कर रही हैं और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की फोरेंसिक जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।

error: Content is protected !!