World

अमेरिका के वर्जीनिया में भारतीय मूल के दो लोगों की गोली मारकर हत्या

अमेरिका के वर्जीनिया से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां वर्जीनिया स्थित एकोमैक काउंटी में गुजरात के मेहसाणा जिले के कनोड़ा गांव से संबंध रखने वाले दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बता दें कि दोनों मृतक पिता-पुत्री थे. मिली जानकारी के अनुसार एक अश्वेत व्यक्ति ने उनके स्टोर में घुसकर फायरिंग कर दी.

बता दें कि आरोपी रात के समय शराब खरीदने के लिए स्टोर में आया था. मृतक के भाई ने बताया कि संदिग्ध ने पहले खरीदारी करने का प्रयास किया, लेकिन किसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया, जिसके बाद उसने गोली चला दी. इस हमले में पिता-पुत्री की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

error: Content is protected !!