दमोह में छेड़छाड़ से बचने के लिए चलती बस से कूदी दो छात्राएं

मध्य प्रदेश के दमोह जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां इमलिया पुलिस चौकी क्षेत्र में दो स्कूली छात्राओं ने छेड़छाड़ से बचने के लिए चलती बस से छलांग लगा दी. जिसके बाद दोनों छात्राएं बुरी तरह से घायल हो गईं. वहीं, इस घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

बता दें कि अधरोटा गांव निवासी दो छात्राएं स्कूल में परीक्षा देने जा रही थीं. इस दौरान बस में सवार चार युवक उन छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने लग गए. युवकों से जान बचाने के लिए दोनों छात्राएं चलती बस से कूद गईं. जिससे वे बुरी तरह घायल हो गईं. वहीं, इसके बाद घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया है.

वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के साथ डीएसपी भावना दांगी जिला अस्पताल पहुंची. उन्होंने घायल छात्राओं का इलाज करवाया. वहीं, इमलिया चौकी पुलिस बस को रोककर बस के चालक और परिचालक को हिरासत में लिया और पूछताछ कर रही है.

error: Content is protected !!