पाकिस्तान का साथ देना तुर्किये को पड़ा भारी, भारत सरकार ने लिया बड़ा एक्शन

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान तुर्किये ने पाकिस्तान का साथ दिया था. अब तुर्किये तो इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. नेशनल सिक्योरिटी का हवाला देते हुए सरकार ने नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो तुर्की एयरपोर्ट की ग्राउंड हैंडलिंग कंपनी सेलेबी एयरपोर्ट सर्विस की सिक्योरिटी क्लीयरेंस रद्द कर दी है. सेलेबी एयरपोर्ट सर्विस भारत के आठ एयरपोर्ट पर ग्राउंड हैंडलिंग सर्विसेज मुहैया करवाता है.

एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने 13 मई को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विरोध प्रदर्शन किया था. उन्होंने मांग की थी कि मुंबई एयरपोर्ट तुर्की की कंपनी सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज के साथ अपना करार खत्म कर दे. मुंबई एयरपोर्ट पर सेलेबी करीब 70 प्रतिशत ग्राउंड ऑपरेशन संभालती है. इसमें यात्री सेवाएं, उड़ान संचालन, कार्गो और डाक सेवाएं, लोड नियंत्रण पुल और गोदाम संचालन जैसी जिम्मेदारियां शामिल हैं.

error: Content is protected !!