ट्रंप की पुतिन को चेतावनी, ‘युद्ध नहीं रुका तो होंगे गंभीर परिणाम’

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात से पहले ट्रंप ने पुतिन को खुली चेतावनी दे दी है. उन्होंने कहा अगर शुक्रवार को होने वाली अमेरिका-रूस शिखर वार्ता के बाद यूक्रेन युद्ध नहीं रोका गया तो इसके बहुत गंभीर परिणाम होंगे. ट्रंप का यह बयान यूरोपीय नेताओं और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की के साथ वर्चुअल बैठक के बाद सामने आया, जिसमें उन्होंने युद्धविराम को अपनी प्राथमिकता बताया.

ट्रंप ने कहा कि अगर रूसी राष्ट्रपति पुतिन शुक्रवार को होने वाली शिखर वार्ता के बाद यूक्रेन युद्ध को रोकने में सहमत नहीं होते हैं तो आने वाले दिनों में इसके गंभीर परिणाम भुगतना होंगे. बता दें कि 15 अगस्त को दोनों देशों के प्रमुख युद्ध रोकने पर चर्चा करेंगे. ये शिखर वार्ता अलास्का में होने वाली है. ऐसे में संभावना है कि इस दौरान रूस और यूक्रेन के बीच जमीन की अदला-बदली पर भी चर्चा हो सकती है. हालांकि इस अदल-बदली को यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की पहले ही खारिज कर चुके हैं.

इस दौरान ट्रंप को फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का साथ भी मिला. मैक्रों भी चाहते हैं कि हर हाल में युद्धविराम हो. हालांकि जेलेंस्की ने इस बैठक में कहा कि पुतिन शिखर वार्ता से पहले यूक्रेनी मोर्चों पर दबाव बनाकर यह दर्शाना चाहते हैं कि रूस अभी भी पूरी ताकत से हमलावर है. यही नहीं जेलेंस्की ने आरोप लगाया कि पुतिन प्रतिबंधों को लेकर भी झूठ फैला रहे हैं, जबकि रूसी युद्ध अर्थव्यवस्था पर इनका गहरा प्रभाव पड़ा है. उन्होंने दोहराया कि रूस पर ईमानदार शांति के लिए दबाव बनाए रखना अनिवार्य है.

error: Content is protected !!