न्यूज़ फ्लिक्स भारत। अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सरकार में आने से पहले ही शनिवार को ब्रिक्स देशों को कड़ी चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि यदि ये देश अमेरिकी डॉलर को कमजोर करने की कोशिश करेंगे, तो उन पर 100% टैरिफ लगाया जाएगा. ट्रम्प ने यह धमकी ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका, मिस्र, इथियोपिया, ईरान और यूएई जैसे ब्रिक्स देशों को दी है.
ब्रिक्स देशों ने अमेरिकी डॉलर की निर्भरता को कम करने के लिए अपनी खुद की करेंसी लाने पर विचार किया है. इस साल अगस्त में दक्षिण अफ्रीका में हुए ब्रिक्स सम्मेलन में सदस्य देशों ने एक सामान्य करेंसी बनाने का प्रस्ताव रखा था. ट्रम्प ने सोशल मीडिया पर इसे लेकर प्रतिक्रिया दी. ट्रम्प ने कहा, “ब्रिक्स देशों के डॉलर से दूर जाने की कोशिश का अब कोई भविष्य नहीं है. अगर वे ऐसा करते हैं, तो उन्हें 100% टैरिफ का सामना करना पड़ेगा और अमेरिकी बाजार से अलविदा कहना होगा.”
