World

विदेशी फिल्मों पर 100% टैरिफ लगाएंगे ट्रंप, भारतीय सिनेमा पर पड़ सकता है असर

वाशिंगटन, 30 सितंबर 2025:
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर दुनिया को चौंकाने वाला ऐलान किया है। सोमवार को ट्रंप ने अमेरिका के बाहर निर्मित सभी फिल्मों पर 100 प्रतिशत टैरिफ (आयात शुल्क) लगाने की घोषणा की। उनका यह कदम न केवल वैश्विक फिल्म उद्योग के लिए बड़ा झटका है, बल्कि भारतीय सिनेमा पर भी इसका सीधा असर पड़ सकता है।

ट्रंप ने अपनी सोशल मीडिया साइट ‘ट्रुथ सोशल’ पर पोस्ट करते हुए कहा, “हमारा फिल्म उद्योग वर्षों से अन्य देशों द्वारा लूटा जा रहा है, जैसे किसी बच्चे से उसकी कैंडी छीन ली जाती है।” उन्होंने यह भी कहा कि कैलिफोर्निया राज्य इस समस्या से सबसे अधिक प्रभावित हुआ है और इसका कारण वहां की कमजोर और अक्षम नेतृत्व व्यवस्था है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि यह फैसला लंबे समय से चली आ रही असंतुलित प्रतिस्पर्धा को खत्म करने के उद्देश्य से लिया गया है, और अब सभी विदेशी फिल्मों पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाया जाएगा।

फर्नीचर और दवा उद्योग पर भी सख्ती

फिल्मों के बाद ट्रंप ने फर्नीचर आयात को लेकर भी कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने कहा कि उत्तरी कैरोलिना, जो पहले अमेरिका का फर्नीचर हब था, अब चीन जैसे देशों के कारण अपना उद्योग खो चुका है। इसलिए अमेरिका में उत्पादन नहीं करने वाले देशों पर टैरिफ लगाया जाएगा।

इसके अलावा, ट्रंप पहले ही 1 अक्टूबर 2025 से ब्रांडेड और पेटेंटेड दवाओं पर 100 प्रतिशत शुल्क लगाने की घोषणा कर चुके हैं, जब तक कि दवा कंपनियां अमेरिका में उत्पादन शुरू नहीं करतीं।

भारतीय फिल्म उद्योग को हो सकता है नुकसान

जानकारों का कहना है कि ट्रंप के इस फैसले का असर भारतीय फिल्मों के अमेरिकी बाजार पर भी पड़ेगा। आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 महामारी से पहले अमेरिका में भारतीय फिल्मों का कारोबार केवल 8 मिलियन डॉलर का था, लेकिन महामारी के बाद यह तेजी से बढ़कर करीब 20 मिलियन डॉलर तक पहुंच चुका है।

यदि यह टैरिफ लागू होता है, तो अमेरिका में रिलीज़ होने वाली भारतीय फिल्मों की लागत बढ़ सकती है, जिससे उनके प्रदर्शन और वितरण पर असर पड़ेगा। यह कदम न केवल भारतीय फिल्म वितरकों के लिए चुनौती बन सकता है, बल्कि हॉलीवुड के बाहर के अन्य फिल्म उद्योगों के लिए भी मुश्किलें खड़ी कर सकता है।

error: Content is protected !!