अमेरिका में एच-1बी वीजा के मुद्दे पर ट्रंप ने किया एलन मस्क का समर्थन

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। अमेरिका में इमिग्रेशन पॉलिसी पर बहस जारी है. इसी बीच डोनाल्ड ट्रंप ने उद्योगपति एलन मस्क और विवेक रामास्वीमा का समर्थन किया है. डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से मस्क की बात को दोहराया और कहा कि देश में उच्च प्रशिक्षित कर्मचारियों को लाने के लिए विशेष वीजा कार्यक्रम की जरूरत है. उन्होंने कहा कि मुझे हमेशा से एच-1बी वीजा पसंद है और मैं हमेशा से इसके पक्ष में रहा हूं. इसी वजह से हमने उसे बनाए रखा है.

बता दें कि अमेरिका में एच-1बी वीजा के मुद्दे पर एलन मस्क और ट्रंप समर्थकों के बीच लगातार बहस की जारी है. ट्रंप समर्थक जहां इमिग्रेशन पॉलिसी के विरोध में है तो वहीं ट्रंप ने अपने पूरे चुनाव प्रचार भी इस मुद्दे पर फोकस किया. साथ ही अवैध अप्रवासियों को रोकने और अमेरिका में रह रहे अवैध प्रवासियों को वापस भेजने का वादा किया था. जिसके चलते ट्रंप के पारंपरिक समर्थक एच-1बी वीजा का भी विरोध कर रहे हैं.

दरअसल, भारतीय मूल के श्रीराम कृष्णन को लेकर यह विवाद शुरू हुआ. जिन्हें डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी सरकार में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़े मामलों का सलाहकार बनाया है. श्रीराम कृष्णन की नियुक्ति को लेकर ट्रंप के समर्थकों ने नाराजगी जाहिर की थी. ट्रंप के एक समर्थक लॉरा लूमर ने तो कृष्णन की नियुक्ति को परेशान करने वाला करार दिया.

error: Content is protected !!