BRICS के विरोध पर ट्रंप का पलटवार, अतिरिक्त टैरिफ लगाने की चेतावनी

ब्राजील में आयोजित ब्रिक्स 2025 शिखर सम्मेलन के बाद अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिक्स देशों को चेतावनी दी है। ट्रंप ने कहा कि यदि कोई देश अमेरिका विरोधी नीतियों का समर्थन करता है, तो उस पर अमेरिका 10% तक अतिरिक्त टैरिफ लगा सकता है।

यह बयान उस समय आया जब ब्रिक्स के 10 सदस्य देशों ब्राजील, चीन, मिस्र, इथियोपिया, भारत, इंडोनेशिया, ईरान, रूस, दक्षिण अफ्रीका और संयुक्त अरब अमीरात ने एक संयुक्त बयान जारी कर ईरान की सैन्य और परमाणु सुविधाओं पर अमेरिका और इज़राइल द्वारा किए गए हालिया हमलों की कड़ी निंदा की। ब्रिक्स नेताओं ने इन हमलों को अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन बताते हुए “अवैध” करार दिया।

सम्मेलन के दौरान भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैश्विक दक्षिण के देशों पर हो रहे हमलों की पृष्ठभूमि में आतंकवाद के खिलाफ दोहरे मापदंडों की ओर ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में समान और निष्पक्ष रवैया जरूरी है।

ट्रंप का बयान ब्रिक्स के संयुक्त रुख पर अमेरिका की तीखी प्रतिक्रिया के रूप में देखा जा रहा है। आने वाले समय में यह देखना दिलचस्प होगा कि अमेरिका और ब्रिक्स देशों के बीच यह टकराव किस दिशा में बढ़ता है।

error: Content is protected !!