ट्रंप सरकार का बड़ा फैसला, हार्वर्ड में विदेशी छात्रों के एडमिशन पर रोक

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ने का सपना देखने वाले हजारों छात्रों के लिए बुरी खबर है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में विदेशी छात्रों के प्रवेश पर रोक लगा दी है. ट्रंप प्रशासन के होमलैंड सिक्योरिटी सचिव क्रिस्टी नोएम ने विभाग को हार्वर्ड के स्टूडेंट एंड एक्सचेंज विजिटर प्रोग्राम प्रमाण-पत्र समाप्त करने का आदेश दिया है. इसके बाद अब हार्वर्ड विदेशी छात्रों को दाखिल नहीं दे सकेगा. वहीं हार्वर्ड में पढ़ने विदेशी छात्रों का ट्रांसफर करना होगा या वे लीगल स्टेटस खो देंगे.

नोएम ने कहा कि हार्वर्ड का कैंपस हिंसा, यहूदी-विरोध और चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के साथ सहयोग करने का अड्डा बन गया है. नोएम ने अप्रैल में हार्वर्ड को चेतावनी देते हुए कहा कि हार्वर्ड का प्रमाणपत्र केवल तभी बना रह सकता है जब वह अमेरिकी इमिग्रेशन कानूनों का पालन करे. ट्रंप प्रशासन ने गाजा युद्ध के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने वाले अंतरराष्ट्रीय छात्रों के खिलाफ भी कई कदम उठाए हैं. ऐसे छात्रों का वीजा रद्द कर देश से निकाल दिया गया. आरोप है कि ये छात्र आतंकी संगठन हमास का समर्थन कर रहे हैं.

पिछले ​शैक्ष​णिक सत्र में हार्वर्ड के करीब 22000 पूर्णकालिक नामांकन में 30 फीसदी विदेशी छात्र थे. इनमें चीन व कनाडा के बाद भारत के सबसे ज्यादा विद्यार्थी हैं. शैक्षणिक वर्ष 2024–25 में करीब 788 भारतीय छात्र और शोधार्थी हार्वर्ड में अध्ययन कर रहे हैं, जिनमें से 321 छात्र उसी साल नामांकित हुए थे. हार्वर्ड में दुनिया के 125 से ज्यादा देशों के विद्यार्थी अध्ययन कर रहे हैं.

error: Content is protected !!