ट्रंप ने फेडरल रिजर्व गवर्नर लिसा कुक को पद से हटाया, मॉर्गेज फ्रॉड के आरोप लगे

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फेडरल रिजर्व की गवर्नर लिसा कुक को उनके पद से हटा दिया है. इस फैसले की जानकारी ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर दी. लिसा कुक को 2022 में राष्ट्रपति जो बाइडेन ने नियुक्त किया था और उनकी नियुक्ति 2038 तक के लिए थी. वह फेडरल रिजर्व की पहली अश्वेत महिला गवर्नर थीं.

कुक पर मॉर्गेज फ्रॉड यानी गृह ऋण में धोखाधड़ी का आरोप लगा है. आरोप है कि उन्होंने दो अलग-अलग घरों को एक ही समय पर अपना “मुख्य निवास” बताया, जिससे उन्हें लोन पर कम ब्याज दर का फायदा मिला. ये आरोप एफएचएफए के डायरेक्टर बिल पुल्टे ने लगाए, जो ट्रंप समर्थक माने जाते हैं. इस कार्रवाई से फेडरल रिजर्व की स्वतंत्रता पर सवाल उठ रहे हैं और माना जा रहा है कि मामला सुप्रीम कोर्ट तक जा सकता है. लिसा कुक ने कहा है कि यह कार्रवाई गैरकानूनी है और वह सही समय पर जवाब देंगी. ट्रंप ने पहले कुक से इस्तीफा मांगा था, लेकिन जवाब न मिलने पर 26 अगस्त को उन्हें हटा दिया.

error: Content is protected !!