अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत‑पाकिस्तान संघर्ष पर बड़ा बयान दिया है। अमेरिका‑सऊदी निवेश मंच में बोलते हुए उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें फोन कर आश्वस्त किया था कि भारत पाकिस्तान के साथ युद्ध नहीं करेगा। ट्रंप के अनुसार, उन्होंने दोनों देशों को चेतावनी दी थी कि यदि संघर्ष नहीं रुका तो वे प्रत्येक देश पर 350% टैरिफ लगा देंगे।
10 मई को हुए भारत‑पाकिस्तान युद्धविराम समझौते के बाद से ट्रंप यह दावा 60 से अधिक बार कर चुके हैं कि उन्होंने ही दोनों परमाणु संपन्न देशों पर दबाव बनाकर संघर्ष रोका। हालांकि भारत का कहना है कि यह युद्धविराम सीधे पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय बातचीत से हुआ था। ट्रंप के बयानों में केवल टैरिफ की प्रतिशत दर बदलती रही है—कभी 200%, कभी 350%।
फोरम में सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की मौजूदगी में ट्रंप ने घटनाक्रम का नया विवरण देते हुए कहा कि उन्होंने दोनों देशों से कहा था कि अगर उन्होंने तनाव जारी रखा, तो अमेरिका भारी टैरिफ लगा देगा। ट्रंप के मुताबिक, पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने उन्हें फोन कर शुक्रिया कहा। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी का फोन आया, जिन्होंने कथित तौर पर कहा-“हम युद्ध नहीं करने वाले हैं।”


