ट्रंप ने EU से भारत-चीन पर 100% टैरिफ लगाने की मांग की

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूरोपीय संघ (EU) से भारत और चीन पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने की मांग की है। उनका कहना है कि रूस पर आर्थिक दबाव बढ़ाने के लिए यह कदम ज़रूरी है। यह जानकारी रॉयटर्स ने एक अमेरिकी अधिकारी और एक यूरोपीय राजनयिक के हवाले से दी है।

EU अधिकारियों को कॉन्फ्रेंस कॉल से जानकारी

रिपोर्ट के मुताबिक, वॉशिंगटन में मौजूद यूरोपीय संघ के अधिकारियों और प्रतिबंध दूत डेविड ओ’सुलिवन को एक कॉन्फ्रेंस कॉल के जरिए ट्रंप का यह अनुरोध बताया गया। इस समय EU का एक प्रतिनिधिमंडल अमेरिका में प्रतिबंधों को लेकर समन्वय पर चर्चा कर रहा है। अमेरिकी अधिकारियों ने संकेत दिया है कि यदि यूरोपीय संघ साथ आता है तो अमेरिका भी ऐसे ही टैरिफ लगाने को तैयार है।

शर्त – जब तक तेल खरीद बंद न हो

एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि हम साझेदारी में कदम उठाने को तैयार हैं, लेकिन यह टैरिफ तब तक जारी रहेंगे, जब तक चीन तेल खरीदना बंद नहीं कर देता। उनका कहना है कि रूस के तेल निर्यात पर रोक तभी कारगर होगी जब भारत और चीन जैसे बड़े खरीदारों को दबाव में लाया जाए।

EU की चिंता

फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि यूरोपीय देश भारत और चीन पर द्वितीयक प्रतिबंध लगाने पर भी विचार कर रहे हैं। हालांकि, बीजिंग और नई दिल्ली के साथ उनके गहरे व्यापारिक संबंधों को देखते हुए EU में आशंकाएं बनी हुई हैं।

SCO बैठक के बाद बढ़ा दबाव

गौरतलब है कि यह कदम ऐसे समय में उठाने की बात की जा रही है जब पिछले सप्ताह शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात हुई थी।

error: Content is protected !!