मुंबई अटैक के आरोपी तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण को मंजूरी, ट्रंप ने किया एलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय अमेरिका के दौरे पर हैं. इस दौरान भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई में हुए 26/11 के आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा के भारत को प्रत्यर्पण को लेकर भारत और अमेरिका के बीच सहमति बनी है. पीएम मोदी से मुलाकात के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसका ऐलान किया. व्हाइट हाउस में पीएम मोदी के साथ अपनी बैठक के बाद संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका से तहव्वुर राणा को तुरंत भारत को वापस भेज रहा है.

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ”मुझे नहीं लगता कि भारत के बाइडन प्रशासन के साथ अच्छे संबंध थे. बहुत सी ऐसी चीजें हुईं जो भारत और बाइडन प्रशासन के बीच ठीक नहीं नजर आया. हम एक बहुत ही हिंसक व्यक्ति को तुरंत भारत को सौंप रहे हैं. आगे और भी बहुत कुछ होगा क्योंकि हमारे पास काफी अनुरोध आए हैं. इसलिए, हम भारत के साथ अपराध पर काम करते हैं.”

तहव्वुर राणा कनाडा का नागरिक है, लेकिन उसका जन्म पाकिस्तान में हुआ था. भारत सरकार उसे 26/11 हमलों की साजिश का हिस्सा मानती है. इस हमले में 166 लोगों की मौत हुई थी. भारत ने अमेरिका से उसके प्रत्यर्पण की मांग की थी, जिसे अब मंजूरी मिल चुकी है. वह 2009 में डेनमार्क में आतंकवादी साजिश के आरोप में गिरफ्तार किए जाने के बाद वह अमेरिका में कैद था.

error: Content is protected !!