National

भारत-अमेरिका रिश्तों पर ट्रंप और मोदी की आपसी सराहना, एक-दूसरे को बताया खास दोस्त

हाल ही में भारत और अमेरिका के रिश्तों में थोड़ी खटास देखने को मिली है, लेकिन इस बीच अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें अपना अच्छा दोस्त और एक महान नेता बताया. ट्रंप के इस बयान पर पीएम मोदी ने भी जवाब दिया और उनकी बातों की सराहना की.

डोनाल्ड ट्रंप ने क्या कहा?

डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार सुबह एक पोस्ट में कहा कि पीएम मोदी उनके खास दोस्त हैं और बहुत ही महान प्रधानमंत्री हैं. उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के रिश्ते बेहद खास हैं और इनके बारे में चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. ट्रंप ने यह भी बताया कि कुछ महीने पहले मोदी अमेरिका आए थे और दोनों ने साथ में व्हाइट हाउस के गुलाब बाग में समय बिताया था.

पीएम मोदी ने क्या जवाब दिया?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रंप के बयान का जवाब देते हुए कहा कि वे ट्रंप की भावनाओं और भारत-अमेरिका रिश्तों पर उनके सकारात्मक विचारों की सराहना करते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि भारत-अमेरिका के बीच मजबूत, दूरदर्शी और सकारात्मक साझेदारी है और वे ट्रंप का पूरा समर्थन करते हैं.

error: Content is protected !!