National

तृणमूल कांग्रेस ने सुनीता विलियम्स को भारत रत्न देने की उठाई मांग

तृणमूल कांग्रेस ने बुधवार को भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न देने की मांग की। राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान इस मुद्दे को उठाते हुए पार्टी सांसद नदीमुल हक ने कहा कि देश को विलियम्स और बुच विल्मोर की उपलब्धियों पर गर्व है, जो अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर नौ महीने बिताने के बाद मार्च के अंत में पृथ्वी पर लौट आए हैं, सरकार को उन्हें सम्मानित करने पर विचार करना चाहिए।

सदन में शून्यकाल के दौरान अपने विचार रखते हुए उन्होंने गुजरात के एक दिवंगत भाजपा नेता के बारे में भी कुछ टिप्पणियां कीं, जिन्हें बाद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और भाजपा के अन्य सदस्यों द्वारा आपत्ति जताए जाने के बाद अध्यक्ष ने हटा दिया। सत्र की अध्यक्षता कर रहे उपसभापति हरिवंश ने कहा कि हक के भाषण से अप्रासंगिक अंश हटा दिए जाएंगे। विलियम्स के लिए भारत रत्न की मांग करते हुए हक ने कहा कि भारत में उनकी सफलता का हमेशा जश्न मनाया जाता रहा है। “उन्हें भारत रत्न देना सबसे बड़ा जश्न होगा।”

error: Content is protected !!