शेयर बाजार में सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन जबरदस्त उछाल

Stock market or forex trading graph in graphic concept suitable for financial investment or Economic trends business idea and all art work design. Abstract finance background

शेयर बाजार में सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन जबरदस्त तेजी के साथ कारोबार देखा गया और क्लोजिंग के समय सेंसेक्स करीब 2000 अंकों की उछाल पर बंद हुआ. नवंबर सीरीज की एक्सपायरी के दिन मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी के दम पर शेयर बाजार की क्लोजिंग अच्छे नोट पर हुई है. बैंकिंग, आईटी, रियल एस्टेट समेत सभी सेक्टोरल इंडेक्स में बढ़त के साथ बाजार की क्लोजिंग हुई है. निफ्टी बैंक 763 अंक चढ़कर 51135 के लेवल पर बंद हुआ है. निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ है लेकिन मीडिया सेक्टर एक ऐसा सेक्टर रहा जिसमें गिरावट के साथ क्लोजिंग देखने को मिली है.

शुक्रवार के कारोबार में एनएसई के निफ्टी में 557.35 अंक या 2.39 फीसदी की उछाल के साथ 23,907 पर क्लोजिंग दिखाई दी है. बीएसई का सेंसेक्स 1961.32 अंकों या 2.54 फीसदी की जबरदस्त बढ़त के साथ 79,117 पर बंद हुआ है.

सेंसेंक्स के शेयरों में 30 में से 30 शेयरों में हरे निशान में कारोबार देखा जा रहा है. सेंसेक्स के टॉप गेनर्स में एसबीआई, टीसीएस, टाइटन, आईटीसी, इंफोसिस, एलएंडटी के शेयरों में सबसे ज्यादा उछाल देखा जा रहा है.

error: Content is protected !!