Bihar National

बिहार से दिल्ली और राजस्थान का सफर आसान, 2 नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात

रेलवे ने बिहार के यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए दो नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरुआत की है. सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इन ट्रेनों का उद्घाटन किया जाएगा. इनमें एक ट्रेन दरभंगा से मदार (राजस्थान) और दूसरी छपरा से आनंद विहार (दिल्ली) के बीच चलाई जाएगी. यह पूर्वोत्तर रेलवे के जोन की पहली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें हैं. इन ट्रेनों का उद्देश्य आम यात्रियों को तेज, सुरक्षित, आरामदायक और किफायती यात्रा प्रदान करना है. उद्घाटन के बाद ये ट्रेनें फिलहाल स्पेशल के रूप में चलेंगी और नियमित संचालन का टाइम टेबल रेलवे बोर्ड द्वारा जल्द जारी किया जाएगा.

दरभंगा-मदार अमृत भारत एक्सप्रेस दरभंगा से होते हुए सीतामढ़ी, रक्सौल, नरकटियागंज, गोरखपुर, कानपुर, जयपुर और किशनगढ़ होते हुए मदार पहुंचेगी. वहीं, छपरा-आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस गोरखपुर, कानपुर और इटावा से होती हुई दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन तक पहुंचेगी. इन ट्रेनों में 8 स्लीपर, 13 जनरल कोच और एक पैंट्रीकार शामिल है. ट्रेनों को खासतौर पर आम यात्रियों की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है, जिसमें बैठने और सोने दोनों की सुविधाएं उपलब्ध हैं. कम किराए और आधुनिक सुविधाओं के चलते यह ट्रेनें लंबी दूरी की यात्रा के लिए एक बेहतर विकल्प बनेंगी.

error: Content is protected !!