बिहार में शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग पॉलिसी स्थगित, लिया गया बड़ा फैसला

न्यूज़ फिल्क्स भारत। बिहार में शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग वाली पॉलिसी को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है. बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने मंगलवार को यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ राय-विचार करने के बाद फैसला लिया गया है.

मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि कई शिक्षक और शिक्षक संघ इस पॉलिसी के विरोध में थे. इस पॉलिसी से नाराज थे. इसको ध्यान में रखते हुए फिलहाल ट्रांसफर पोस्टिंग नीति को स्थगित कर दिया गया है. ऐसे में जो शिक्षक जहां कार्यरत हैं वहीं रहेंगे. बता दें कि मंगलवार को ही पटना हाईकोर्ट की ओर से औरंगाबाद के 13 शिक्षकों की ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर दायर की गई याचिका पर सुनवाई की गई. उनके ट्रांसफर पर कोर्ट ने स्टे लगाया. इसके बाद अब सरकार की ओर से इस नीति को तुरंत स्थगित कर दिया गया है.

बता दें कि नई ट्रांसफर पोस्टिंग पॉलिसी के तहत करीब एक लाख 20 हजार से अधिक शिक्षक अब तक तबादले के लिए आवेदन कर चुके हैं. आवेदन की आखिरी तिथि 22 नवंबर तय की गई थी. अब इसके पहले ही इस नीति को स्थगित कर दिया गया है. ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर शिक्षकों से आवेदन मांगे गए थे।