Train Hijack: 155 बंधकों को पाक आर्मी ने छुड़ाया, 27 आतंकियों की मौत

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में क्वेटा से पेशावर जा रही ‘जाफर एक्सप्रेस’ को हाईजैक कर लिया गया है. मिली जानाकारी के अनुसार, बलूचिस्तान प्रांत में बलूच आतंकवादियों द्वारा ट्रेन में बंधक बनाए गए 155 यात्रियों को छुड़ा लिया गया और 27 आतंकवादियों को मार गिराया.

मंगलवार को करीब 400 यात्रियों को लेकर जाफर एक्सप्रेस क्वेटा से पेशावर जा रही थी, जब हथियारबंद लोगों ने गुडलार और पीरू कुनरी के पहाड़ी इलाकों के पास एक सुरंग में इसे रोक लिया. बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने बाद में हमले की जिम्मेदारी ली. सूत्रों के अनुसार, आतंकवादियों के साथ चल रही गोलीबारी में वे महिलाओं और बच्चों सहित 104 यात्रियों को बचाने में सफल रहे.

बोलन के जिला पुलिस अधिकारी राणा मुहम्मद दिलावर ने कहा कि यह पूरा इलाका पहाड़ी है, जो सुरंगों से पटा पड़ा है. उन्होंने बताया कि हाईजैक हुई ट्रेन इस समय बोलन दर्रे में खड़ी है. यह पूरा इलाका पहाड़ियों और सुरंगों से घिरा हुआ है, जिस वजह से मोबाइल नेटवर्क भी नहीं है. इस वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतें आ रही हैं.

error: Content is protected !!