शिमला में दर्दनाक सड़क हादसा, सत्संग से लौट रही कार नदी में गिरी, दो की मौत

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। चौपाल उपमंडल के नरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत झामरडी गांव के पास एक कार अनियंत्रित होकर सालवी नदी में गिर गई। हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे में एक 10 वर्षीय बच्चा नदी में बह गया है और अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार सवार सभी श्रद्धालु पंजाब के नवांशहर जिले से एक धार्मिक सत्संग में भाग लेने शिमला आए थे और लौटते समय यह हादसा पेश आया। हादसे के समय कार में कुल पांच लोग सवार थे।

मृतकों की पहचान नवांशहर (पंजाब) निवासी कुमार सुचि और गुरमेल लाल के रूप में की गई है। गंभीर रूप से घायल बलविंदर कौर (35) और केशव कुमार (32) को तत्काल नरवा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है। लापता बच्चे की तलाश के लिए स्थानीय प्रशासन और रेस्क्यू टीमें नदी के आसपास सघन खोज अभियान चला रही हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

error: Content is protected !!