हरियाणा के गुरुग्राम में शुक्रवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया. नेशनल हाईवे-9 (NH-9) पर तेज रफ्तार में दौड़ रही थार SUV अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिससे गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. हादसा तड़के करीब 4 बजे हुआ जब यह SUV दिल्ली से रोहतक की ओर जा रही थी.
इस भयावह दुर्घटना में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मरने वालों में रायबरेली की प्रतिष्ठा मिश्रा (25), आगरा के आदित्य प्रताप सिंह (30) और लवण्या (26), सोनीपत के गौतम (31) और एक युवती सोनी शामिल हैं. वहीं बुलंदशहर निवासी कपिल शर्मा (28) घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगाने की कोशिश की, लेकिन तेज रफ्तार के चलते गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और वह सीधा डिवाइडर से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि SUV का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया.
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची गुरुग्राम पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को सूचना दी जा रही है. प्रारंभिक जांच में लापरवाही और तेज रफ्तार को हादसे की वजह माना गया है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और वाहन से मिले दस्तावेजों के आधार पर आगे की कार्रवाई जारी है.
