Himachal Kangra

तुर्किये और अज़रबैजान से व्यापार पर लगनी चाहिए रोक: रोहित ठाकुर

हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर दो दिवसीय दौरे पर कांगड़ा पहुंचे हैं. यहां उन्होंने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि तुर्की से आयात बंद करने की दिशा में पहल करनी चाहिए. यह मामला केंद्र सरकार के अधिकार क्षेत्र का है. शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि इसमें केवल सेब तक सीमित न रहकर, जितना भी व्यापार तुर्की व अज़रबैजान के साथ हो रहा है, उसे रोका जाना चाहिए.

भारत-पाकिस्तान में तनाव के समय तुर्की ने पाकिस्तान को सहयोग किया, जिसकी हमें उम्मीद नहीं थी. हिंदुस्तान शांतिप्रिय देश है तथा जिस भी देश पर विपदा आई है, हिंदुस्तान ने आगे बढक़र मदद की है. तुर्की में भूकंप के समय सबसे पहले भारत ने मदद का हाथ बढ़ाया था. तुर्की ने जिस तरह से हमारे दुश्मन देश की मदद की है, इसकी भत्र्सना सभी कर रहे हैं. मेरा मानना है कि केंद्र सरकार को इस दिशा में जल्द कार्रवाई करनी चाहिए.

error: Content is protected !!