ट्रैक टाईटनस ट्राईसिटी गु्रप व सेवा भारती ने रोप बददी में पौधे

ट्रैक टाईटनस गु्रप ट्राईसिटी व सेवा भारती ने पर्यावरण सरंक्षण के तहत बददी के निकट हिमुडा इंडस्ट्रियल एरिया में 50 के लगभग पौधे लगाए। ट्रैक टाईटनस गु्रप पिछले लंबे समय से परिवारों के साथ एकजुट होकर हर साल उत्तर भारत के विभिन्न हिस्सों में पौधारोपण करता है। इस बार उन्होने हिमाचल के बददी कस्बे को चुना जो कि एशिया का सबसे बड़ा इंडस्ट्रियल एरिया है। कार्यक्रम में सेवा भारती बददी व हिमालया जनकल्याण समिति का विशेष सहयोग रहा। ट्रैक टाईटनस समूह की संयोजक पूनम गुलिया व कुलदीप चौहान ने बताया कि आज यहां पर विभिन्न प्रजातियों के चार दर्जन से ज्यादा पौधे लगाए गए और आगे भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे। बाद में चंडीगढ पंचकूला, पटियाला व मोहाली से पहुंची समस्त टीम के लिए महाराणा प्रताप नगर के बिरला सभागार में जल पान की व्यवस्था की गई। वहां पहुंचने जनकल्याण समिति के मुख्य सलाहकार महेश कौशल ने अपनी समस्त गतिविधियों की जानकारी दी। इससे पहले इस टीम का बददी पहुंचने पर सेवा भारती के विभाग प्रमुख सोलन डा. रणेश राणा व ऋषि ठाकुर ने सभी का परंपरागत तरीके से स्वागत किया और पौधारोपण करने पर उनका आभार जताया। इस अवसर पर पूनम गुलिआ, कुलदीप चौहान, अनिता चौहान, एडवोकेट बलबीर सिंह, वरिंदर कौर, तेजपाल सिंह , डॉक्टर पूनम, डॉक्टर अलका,डॉक्टर निशा,परवीन,प्रदीप मिश्रा, मधु , राजीव राना ,ललिता, विमल भंडारी, लक्ष्मी, प्रमोद शर्मा, माया,राजीव , सोनिया, उर्मिला, पूजा, जसविंदर कौर व माही सहित कई सदस्य उपस्थित थे।

error: Content is protected !!