Jobs

केंद्रीय व नवोदय विद्यालयों में भर्ती की आखिरी तारीख कल, पात्र उम्मीदवार तुरंत करें आवेदन

देशभर के केंद्रीय विद्यालय (KVS) और नवोदय विद्यालय समितियों में टीचिंग और नॉन-टीचिंग पदों पर चल रही भर्ती की आवेदन प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है। इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 11 दिसंबर 2025 तय की गई है। ऐसे उम्मीदवार जो अभी तक किसी कारणवश फॉर्म नहीं भर पाए हैं, वे तुरंत आधिकारिक वेबसाइट या दिए गए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अंतिम तिथि के बाद आवेदन विंडो बंद कर दी जाएगी।

इस भर्ती के तहत टीजीटी, पीजीटी और प्रिंसिपल पदों के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन के साथ बीएड या एमएड की डिग्री होना अनिवार्य है। वहीं नॉन-टीचिंग पदों के लिए स्नातक, परास्नातक या निर्धारित अन्य योग्यता जरूरी है। पदों के अनुसार न्यूनतम आयु सीमा 18, 30 और 35 वर्ष तथा अधिकतम आयु 40, 45 और 50 वर्ष रखी गई है। आरक्षित वर्गों को नियमों के मुताबिक आयु में छूट मिलेगी।

आवेदन प्रक्रिया में उम्मीदवारों को पहले cbse.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद आवश्यक विवरण भरकर श्रेणीनुसार फीस जमा करनी होगी। प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल के लिए 2800 रुपये, क्लर्क, स्टेनो, JSA, लैब अटेंडेंट और MTS के लिए 1700 रुपये तथा टीजीटी, पीजीटी और पीआरटी के लिए 2000 रुपये शुल्क तय है। एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए फीस 500 रुपये रखी गई है।

error: Content is protected !!