मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें सोमवार को आमने-सामने होंगी. दोनों टीमें मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भिड़ेंगी. वहीं, यह मुकाबला भारतीय समयनुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा. हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस को सीजन की पहली जीत का इंतजार है. अब तक मुंबई इंडियंस को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस ने हराया है. कोलकाता नाइट राइडर्स को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन इसके बाद राजस्थान रॉयल्स को हराकर सीजन की पहली जीत दर्ज की.
दरअसल, आंकड़े बताते हैं कि कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी रहा है. अब तक मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स का 34 बार आमना-सामना हुआ है. जिसमें मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 23 बार हराया है. वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स को मुंबई इंडियंस के खिलाफ 11 मैचों में जीत मिली है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स का सर्वाधिक स्कोर 232 रन रहा है. जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस का सर्वाधिक स्कोर 210 रन है.
