शेयर मार्किट में सेंसेक्स और निफ्टी मंगलवार को उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज जैसी बड़ी कंपनियों में तीव्र खरीदारी तथा निरंतर विदेशी पूंजी प्रवाह से घरेलू बाजार को समर्थन मिला। लेकिन, भू-राजनीतिक तनाव के कारण जारी चिंता के बीच निवेशकों ने सतर्कता दिखाई। रुपया डॉलर के मुकाबले 2 पैसे कमजोर होकर 85.25 के स्तर पर बंद हुआ।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 70.01 अंक या 0.09 प्रतिशत चढ़कर 80,288.38 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 442.94 अंक या 0.55 प्रतिशत बढ़कर 80,661.31 अंक पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 7.45 अंक या 0.03 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 24,335.95 पर बंद हुआ।
