पश्चिम बंगाल में TMC अकेले लड़ेगी चुनाव, कांग्रेस के साथ नहीं होगा गठबंधन

पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने कांग्रेस के साथ गठबंधन की किसी भी संभावना को खारिज कर दिया है. सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि पार्टी राज्य में 2026 का विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी.

सूत्रों के मुताबिक ममता बनर्जी ने कहा, कांग्रेस मे दिल्ली में आम आदमी पार्टी की मदद नहीं की. हरियाणा में आप ने कांग्रेस की मदद नहीं की. इसलिए भाजपा दोनों राज्यों में जात गई. सभी को एक साथ होना चाहिए, लेकिन बंगाल में कांग्रेस का कुछ भी नहीं है. मैं अकेले लड़ूंगी. हम अकेले ही काफी हैं.’ वहीं, सीएम बनर्जी ने बैठक में अगले साल होने वाले चुनाव में दो तिहाई बहुमत से जीतने का विश्वास भी जताया.

ममता बनर्जी ने बैठक में बताया कि वह पार्टी की इकाइयों में राज्य स्तर से लेकर बूथ स्तर और विभिन्न शाखाओं में फेरबदल करेंगी. नए पदाधिकारियों के चयन के लिए, उन्होंने विधायकों से 25 फरवरी तक वरिष्ठ नेता अरूप बिस्वास को प्रत्येक पद के लिए तीन नाम सुझाने को कहा.

error: Content is protected !!