भारतीय रेलवे ने वंदे भारत एक्सप्रेस के यात्रियों को एक नई सुविधा का लाभ दिया है. अब यात्री ट्रेन चलने से सिर्फ 15 मिनट पहले तक मोबाइल ऐप (IRCTC App) के जरिए टिकट बुक कर सकते हैं. यह सुविधा खासतौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद है, जो अंतिम समय में यात्रा करने का फैसला लेते हैं.
फिलहाल यह सुविधा दक्षिण रेलवे जोन की 8 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में लागू की गई है. इसमें तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश की कुछ प्रमुख वंदे भारत ट्रेनें शामिल हैं. रेलवे का कहना है कि आगे चलकर इसे देशभर की अन्य वंदे भारत ट्रेनों में भी लागू किया जा सकता है.
टिकट बुक करने का तरीका
आप इस सुविधा का लाभ IRCTC की मोबाइल ऐप या वेबसाइट के जरिए उठा सकते हैं. टिकट बुकिंग की प्रक्रिया सामान्य टिकट बुकिंग जैसी ही होगी. बस ध्यान रखें कि ट्रेन डिपार्चर टाइम से 15 मिनट पहले तक बुकिंग करनी होगी.
