शिमला के तीन युवक 125 किलो डायनामाइट के साथ उत्तराखंड में गिरफ्तार

उत्तराखंड पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले से ताल्लुक रखने वाले तीन युवकों को 125 किलोग्राम डायनामाइट के साथ गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी देहरादून जिले के विकासनगर क्षेत्र में उस समय की गई, जब त्यूणी थाना पुलिस चुनावी ड्यूटी के तहत वाहनों की चेकिंग कर रही थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, शक के आधार पर एक ऑल्टो कार (HP-62 रजिस्टर्ड) को रोका गया। तलाशी के दौरान कार से पांच पेटी डायनामाइट, दो डिब्बे डेटोनेटर (टोपी), लाल रंग की तार का एक रोल, और आसमानी रंग की बत्ती का एक बंडल बरामद हुआ। बरामद विस्फोटकों का कुल वजन करीब 125 किलो आंका गया है।

जब पुलिस ने विस्फोटक सामग्री के संबंध में वैध दस्तावेज मांगे, तो आरोपी युवक कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। जिसके बाद तीनों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया और मामला दर्ज कर लिया गया है। अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह विस्फोटक सामग्री कहां ले जाई जा रही थी और इसका उपयोग किस उद्देश्य के लिए होना था। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या आरोपी हिमाचल प्रदेश से विस्फोटक लेकर सीधे उत्तराखंड आए या कोई अन्य मार्ग अपनाया गया।

पुलिस ने मामला गंभीर मानते हुए सुरक्षा एजेंसियों को भी सूचित कर दिया है। चुनावी माहौल को देखते हुए इस तरह की सामग्री का पकड़ा जाना कई सवाल खड़े कर रहा है। दिलचस्प बात यह है कि बरामद कार एक आम निजी वाहन के रूप में दिख रही थी, जिससे किसी को शक नहीं हुआ। परंतु रूटीन चेकिंग के दौरान जब पुलिस ने इसे रोका, तब जाकर इस बड़े खुलासे की पुष्टि हो सकी।

error: Content is protected !!