जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन महादेव के तहत पहलगा महमले में शामिल आतंकियों की तलाश में अभियान शुरू किया था. अब इस अभियान के तहत सुरक्षाबलों के हाथ बड़ी सफलता लगी है. सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है. इसमें सबसे बड़ा नाम लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर हाशिम मूसा का है.
बताया जा रहा है कि सेना ने श्रीनगर के लिडवास इलाके में इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है. सुरक्षाबलों की टीम ने सोमवार सुबह जंगलों में सर्च अभियान चलाया था. सेना को जंगल में तीन से चार आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. इसके बाद सुरक्षाबलों ने जंगल में घेराबंदी कर मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराने में सफलता पाई.
कौन था हाशिम मूसा?
हाशिम मूसा, लश्कर-ए-तैयबा का सक्रिय और खतरनाक कमांडर था. उसके सिर पर 20 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था. मूसा पाकिस्तानी सेना की स्पेशल फोर्स का पूर्व पैरा कमांडो रह चुका था. आधुनिक हथियारों और युद्ध तकनीक में माहिर मूसा ने पहलगाम हमले की पूरी योजना तैयार की थी.
सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर में ऑपरेशन महादेव के तहत जिन अन्य आतंकवादियों को मार गिराया है, उनमें अबू हमज़ा और मोहम्मद यासिर शामिल हैं. सुरक्षाबलों को मुठभेड़ की जगह से भारी मात्रा में हथियार भी मिले हैं. इनमें अमेरिका में बनी कार्बाइन, एक AK-47 राइफल, 17 राइफल ग्रेनेड और अन्य हथियार शामिल हैं.
