न्यूज़ फ्लिक्स भारत। बांग्लादेश में अल्पसंख्कों पर हो हमले थमने का नाम नहीं ले रहें हैं. हिंदुओं के धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया जा रहा है. बांग्लादेश में अब तक दर्जनों मंदिरों में उपद्रवियों के द्वारा तोड़फोड़ की जा रही है. बता दें कि हाल ही में बांग्लादेश के मैमनसिंह और दिनाजपुर में बदमाशों ने दो दिनों के अंदर तीन मंदिरों को निशाना बनाया है. जिसमें उपद्रवियों ने मंदिरों में रखी 8 मूर्तियों को खंडित कर दिया है. इस उपद्रव के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने शुक्रवार को पलाशकंद गांव के 27 वर्षीय युवक गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान अलाल उद्दीन नामक के युवक ने अपराध कबूल कर लिया. उसे शुक्रवार दोपहर मैमनसिंह की एक अदालत में पेश किया गया, जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया. वहीं, उपद्रवियों ने मैमनसिंह के हलुआघाट में दो मंदिरों की दो मूर्तियों को तोड़ दीं. अब तक इस मामले में पुलिस की तरफ से कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है.
भारत सरकार ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि बांग्लादेश में हिंदुओं सहित अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रहे मामलों को लेकर जानकारी दी. विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने बताया कि हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ बांग्लादेश में हिंसा के 2 हजार 200 मामले सामने आए हैं.