कनाडा के हिंदू सभा मंदिर में हुए हमले में तीन लोग गिरफ्तार

न्यूज़ फिल्क्स भारत। कनाडा के ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर में हुए हमले से जुड़े मामले में सोमवार को एक्शन हुआ. वहां की पुलिस ने तीन लोगों को अरेस्ट किया है. पील पुलिस की ओर से कहा गया कि ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर में हुए हमले के मामले में उनकी ओर से तीन लोगों को पकड़ लिया है. हालांकि, फिलहाल गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान को सार्वजनिक नहीं किया गया है.

हमले के बाद अब कनाडा में रह रहे हिंदू भी एकजुटता का प्रदर्शन कर रहे हैं. कनाडा के ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर के बाहर भारतीयों ने ‘बंटोगे तो कटोगे’ के नारे लगाए और भारतीयों से एकजुट होने की अपील की. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार को हमले की निंदा करते हुए कहा कि प्रत्येक कनाडाई को अपनी आस्था का स्वतंत्र तरीके से और सुरक्षित माहौल में पालन करने का अधिकार है.

‘कैनेडियन ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन’ की रिपोर्ट के अनुसार, पील क्षेत्रीय पुलिस ने रविवार को बताया कि ब्रैम्पटन के एक मंदिर में विरोध प्रदर्शन हुआ और सोशल मीडिया पर घटना के कुछ वीडियो देखने को मिले, जिसमें प्रदर्शनकारियों ने खालिस्तान के समर्थन में बैनर पकड़े हुए थे.

error: Content is protected !!